Saturday, 26 October 2019

मुहर्त ट्रेडिंग संक्षेप परीचय

दोस्तो कल दीपावली है । आप सबो को दीपावली की हार्दिक मुबारक बाद के साथ।
 मै आप लोगो के बेहतर फायदे के लीये दुआ करता हुं ।
दोस्तो कल दीपावली के अवसर पर हर साल की भाती इस साल भी मुहर्त ट्रेडिंग होगा । मात्र एक घंटे का दोस्तो मुहर्त ट्रेडिंग के रोज बजार खुलने के
साथ ही बढता है । जो बाद में धीरे -धीरे सामान्य या नेगेटिव हो जाती है ।
अगर इस दिन कोई बडी महत्वपूर्ण घटना ना घटी हो तो । इस बात को आप लोगो ने भी शायद गौर कीया ही होगा । 
दोस्तो ऐसा इस लिये होने की संभावना रहती है । क्योकी मुहर्त ट्रेडिंग के रोज ट्रेड करने बाले अधिकतर लोग बहुत कम ट्रेड करने बाले होते है । या फिर वश खाना पूर्ति के लिये ट्रेड करते है । और ऐसे लोगों में अधिकतर को सौदा रखना नही होता । 
ये लोग बाजार खुलने के साथ खरीदारी करते है । और कुछ आये या ना आये मुहर्त ट्रेडिंग खत्म होने से पहले बेच कर निकल जाते है । जिसके कारण ही बाजार खुलने के समय तेज रहता है । और समय के साथ - साथ वो निगेटिव या पिछले दिन के अस्तर के पास पहुँच जाता है । क्योकी खुलने के साथ बाजार में buy शुरू हो जाती है । जो धीरे - धीरे sell में बदलने लगती है । 
अतः दोस्तो वश मुहर्त करने के लिये ही ट्रेड नही करे अगर मुहर्त ट्रेडिंग करे तो ऐसे शेयर खरीदे जिसमें उम्मीद हो । और जिसे रखा जा सके । क्योकी मुहर्त ट्रेडिंग फायदा कमाने का मुहर्त बनाने के लिये होता है । नाकी खाना पूर्ति के लिये खाना पूर्ति के लिये किया गया ट्रेड आपको हानि भी पहुँचा सकता है । 
घाटा कुछ भी घाटा को घाटा ही कहेंगे । इसी लिये दबाब में यदि आप ट्रेड कर रहे है । तो मत कीजिये पैसा बहुत दिक्कत से आता है ।
दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा । और अगर मेरे हर ब्लॉग को पाना चाहते है तो सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा । ताकी
मेरे ब्लॉग लिखते ही आप को खबर मिल जाये । साथ ही यदि आप अपने जानने बालोतक भी ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते है । तो उन का ईमेल देकर उनके ईमेल को  भी सब्सक्राइब कर सकते है । आप के सुझाव व विचार के द्वारा ही आप तक बेहतर से और बेहतर ब्लॉग पहुँचेग
            धन्यवाद
--

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

IPO क्या है निवेश कैसे करें ......

दोस्तों उम्मीद है की आप लोगो ने मेरे IPO पर लिखे ब्लॉग के पहले भाग में को पढ़ ही लिया होगा तो IPO से सम्बंधित उस ब्लॉग के शेष आप लोगो के लि...

TOP FIVE