दोस्तो कल दीपावली है । आप सबो को दीपावली की हार्दिक मुबारक बाद के साथ।
मै आप लोगो के बेहतर फायदे के लीये दुआ करता हुं ।
दोस्तो कल दीपावली के अवसर पर हर साल की भाती इस साल भी मुहर्त ट्रेडिंग होगा । मात्र एक घंटे का दोस्तो मुहर्त ट्रेडिंग के रोज बजार खुलने के
साथ ही बढता है । जो बाद में धीरे -धीरे सामान्य या नेगेटिव हो जाती है ।
अगर इस दिन कोई बडी महत्वपूर्ण घटना ना घटी हो तो । इस बात को आप लोगो ने भी शायद गौर कीया ही होगा ।
दोस्तो कल दीपावली के अवसर पर हर साल की भाती इस साल भी मुहर्त ट्रेडिंग होगा । मात्र एक घंटे का दोस्तो मुहर्त ट्रेडिंग के रोज बजार खुलने के
साथ ही बढता है । जो बाद में धीरे -धीरे सामान्य या नेगेटिव हो जाती है ।
अगर इस दिन कोई बडी महत्वपूर्ण घटना ना घटी हो तो । इस बात को आप लोगो ने भी शायद गौर कीया ही होगा ।
दोस्तो ऐसा इस लिये होने की संभावना रहती है । क्योकी मुहर्त ट्रेडिंग के रोज ट्रेड करने बाले अधिकतर लोग बहुत कम ट्रेड करने बाले होते है । या फिर वश खाना पूर्ति के लिये ट्रेड करते है । और ऐसे लोगों में अधिकतर को सौदा रखना नही होता ।
ये लोग बाजार खुलने के साथ खरीदारी करते है । और कुछ आये या ना आये मुहर्त ट्रेडिंग खत्म होने से पहले बेच कर निकल जाते है । जिसके कारण ही बाजार खुलने के समय तेज रहता है । और समय के साथ - साथ वो निगेटिव या पिछले दिन के अस्तर के पास पहुँच जाता है । क्योकी खुलने के साथ बाजार में buy शुरू हो जाती है । जो धीरे - धीरे sell में बदलने लगती है ।
अतः दोस्तो वश मुहर्त करने के लिये ही ट्रेड नही करे अगर मुहर्त ट्रेडिंग करे तो ऐसे शेयर खरीदे जिसमें उम्मीद हो । और जिसे रखा जा सके । क्योकी मुहर्त ट्रेडिंग फायदा कमाने का मुहर्त बनाने के लिये होता है । नाकी खाना पूर्ति के लिये खाना पूर्ति के लिये किया गया ट्रेड आपको हानि भी पहुँचा सकता है ।
घाटा कुछ भी घाटा को घाटा ही कहेंगे । इसी लिये दबाब में यदि आप ट्रेड कर रहे है । तो मत कीजिये पैसा बहुत दिक्कत से आता है ।
दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा । और अगर मेरे हर ब्लॉग को पाना चाहते है तो सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा । ताकी
मेरे ब्लॉग लिखते ही आप को खबर मिल जाये । साथ ही यदि आप अपने जानने बालोतक भी ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते है । तो उन का ईमेल देकर उनके ईमेल को भी सब्सक्राइब कर सकते है । आप के सुझाव व विचार के द्वारा ही आप तक बेहतर से और बेहतर ब्लॉग पहुँचेग
दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा । और अगर मेरे हर ब्लॉग को पाना चाहते है तो सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा । ताकी
मेरे ब्लॉग लिखते ही आप को खबर मिल जाये । साथ ही यदि आप अपने जानने बालोतक भी ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते है । तो उन का ईमेल देकर उनके ईमेल को भी सब्सक्राइब कर सकते है । आप के सुझाव व विचार के द्वारा ही आप तक बेहतर से और बेहतर ब्लॉग पहुँचेग
धन्यवाद
--
--